121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास

Dr. Kumar Vishwas Ji ka naam bharat ke main kaviyon mein aata hai, jitni sundar unki Surat hai utni hi sundar unki seerat hai, kumar ji ki kavitayen itni zyada acchi hai agar aap ek baar sunne ja fir padhne baith jao toh fir aap kumar ji ke diwane ho jaoge.kumar vishwas ji ki kavitayen soun ka ya padh kar inhye bar bar gungunane ko mn karta hai.

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास
Kumar Vishwas
 

Table Of Content

  • कुमार विश्वास से जुडी कुछ बाते
  • कुमार विश्वास का जन्म
  • करियर
  • पुरस्कार
  • Kumar Vishwas Shayari
  • kumar vishwas poems
  • kumar vishwas poetry
  • kumar vishwas ki kavita
  • dr kumar vishwas
  • kumar vishwas twitter
  • kavita kumar vishwas
  • kumar vishwas wife
  • kumar vishwas kavi sammelan
  • कुमार विश्वास की कविता
  • कुमार विश्वास की कविताएं
  • कुमार विश्वास शायरी हिंदी
  • डॉ कुमार विश्वास
  • कुमार विश्वास की प्रेमिका का नाम
  • कुमार विश्वास की गजलें
  • Final Words


कुमार विश्वास से जुडी कुछ बाते

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास


कुमार विश्वास का जन्म उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के पिलखुआ में 10 फरवरी (वसन्त पंचमी), 1970 में हुआ. इनके पिता जी का नाम डॉ॰ चन्द्रपाल शर्मा और इनकी माता जी का नाम श्रीमती रमा शर्मा हैं. कुमार विश्वास चार भाईयों और एक बहन में सबसे छोटे हैं। और कुमार विश्वास की पत्नी का नाम मंजू शर्मा है।

कुमार विश्वास ने ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पिलखुआ में स्थित लाला गंगा सहाय विद्यालय से प्राप्त की। और उसके बाद राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज से बारहवीं उत्तीर्ण किया, बताना चाहता हूँ कि उनके पिता जी उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन कुमार विश्वास जी का दिल इंजीनियर की पढाई में नहीं लगा और उन्होंने ने बीच में ही पढाई छोड़ दिया और अपने मन की सुनी

इसी के साथ उन्होंने ने साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ने के संकल्प लिया और हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर किया, जिसमे उन्होंने स्वर्ण-पदक प्राप्त किया। "कौरवी लोकगीतों में लोकचेतना" विषय पर पीएचडी किया। इस शोध-कार्य को 2001 में पुरस्कृत भी किया गया।

करियर :-इन्होने अपना करियर राजस्थान में प्रवक्ता के रूप में 1994 में शुरू किया। और इसी के बाद चमकते सितारे की तरह खुले आसमान में चमकने लगे और इनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ने लगी इन्होने हजारो कवि-सम्मेलनों में कविता पाठ किया।

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास

पुरस्कार:-डॉ॰ कुंवर बेचैन काव्य-सम्मान एवम पुरस्कार समिति द्वारा 1994 में "काव्य-कुमार पुरस्कार"


साहित्य भारती, उन्नाव द्वारा 2004 में 'डॉ॰ सुमन अलंकरण'


हिन्दी-उर्दू अवार्ड अकादमी द्वारा 2006 में "साहित्य-श्री"


डॉ॰ उर्मिलेश जन चेतना मंच द्वारा 2010 में "डॉ॰ उर्मिलेश गीत-श्री" सम्मान


Toh pyare dosto aap na jaana kumar vishwas ji ke bary mein kuch jankari keh lo ja fir baatein Jo humne aap ko internet ke madhyam se di hai aagye hum kumar vishwas shayari padhna suru karenge.

Read Also

Punjabi Shayari

Dard Bhari Bewafa Shayari

Love Shayari


Kumar Vishwas Shayari

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास

कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है,मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है.मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है,ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है.

______________


पनाहों में जो आया हो, उस पर वार क्या करना जो दिल हारा हुआ हो, उस पे फिर से अधिकार क्या करना मोहब्बत का मज़ा तो, डूबने की कशमकश में है. जो हो मालूम गहरायी, तो दरिया पार क्या करना."

__________________


मेरे जीने मरने में, तुम्हारा नाम आएगा. मैं सांस रोक लू फिर भी, यही इलज़ाम आएगा. हर एक धड़कन में जब तुम हो, तो फिर अपराध क्या मेरा, अगर राधा पुकारेंगी, तो घनश्याम आएगा."

_________________


"कहीं पर जग लिए तुम बिन, कहीं पर सो लिए तुम बिन. भरी महफिल में भी अक्सर, अकेले हो लिए तुम बिन ये पिछले चंद वर्षों की कमाई साथ है अपने कभी तो हंस लिए तुम बिन, कभी तो रो लिए तुम बिन."

_________________


"गिरेबां चाक करना क्या है, सीना और मुश्किल है. हर एक पल मुस्कुरा के, अश्क पीना और मुश्किल है. हमारी बदनसीबी ने, हमें इतना सीखाया है. किसी के इश्क में मरने से, जीना और मुश्किल है."

___________________


" यह चादर सुख की मोल क्यू, सदा छोटी बनाता है. सीरा कोई भी थामो, दूसरा खुद छुट जाता है. तुम्हारे साथ था तो मैं, जमाने भर में रुसवा था. मगर अब तुम नहीं हो तो, ज़माना साथ गाता है. "

__________________


"कोई कब तक महज सोचे, कोई कब तक महज गाए. ईलाही क्या ये मुमकिन है कि कुछ ऐसा भी हो जाऐ. मेरा मेहताब उसकी रात के आगोश मे पिघले मैँ उसकी नीँद मेँ जागूँ वो मुझमे घुल के सो जाऐ."

____________________


kumar vishwas poems

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास


"तुझ को गुरुर ए हुस्न है मुझ को सुरूर ए फ़न. दोनों को खुद पसंदगी की लत बुरी भी है. तुझ में छुपा के खुद को मैं रख दूँ मग़र मुझे. कुछ रख के भूल जाने की आदत बुरी भी है."

___________________


"हर इक खोने में हर इक पाने में तेरी याद आती है नमक आँखों में घुल जाने में तेरी याद आती है. तेरी अमृत भरी लहरों को क्या मालूम गंगा माँ समंदर पार वीराने में तेरी याद आती है. "

________________


वो जो खुद में से कम निकलतें हैं, उनके ज़हनों में बम निकलतें हैं. आप में कौन-कौन रहता है ? हम में तो सिर्फ हम निकलते हैं."

____________________


घर से निकला हूँ तो निकला है घर भी साथ मेरे देखना ये है कि मंज़िल पे कौन पहुँचेगा ? मेरी कश्ती में भँवर बाँध के दुनिया ख़ुश है दुनिया देखेगी कि साहिल पे कौन पहुँचेगा."

___________________


सखियों संग रंगने की धमकी सुनकर क्या डर जाऊँगा? तेरी गली में क्या होगा ये मालूम है पर आऊँगा, भींग रही है काया सारी खजुराहो की मूरत सी, इस दर्शन का और प्रदर्शन मत करना, मर जाऊँगा."

_______________________


kumar vishwas poetry

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास


"उम्मीदों का फटा पैरहन, रोज़-रोज़ सिलना पड़ता है, तुम से मिलने की कोशिश में, किस-किस से मिलना पड़ता है."

_______________________


" कोई खामोश है इतना, बहाने भूल आया हूँ किसी की इक तरनुम में, तराने भूल आया हूँ. मेरी अब राह मत तकना कभी ए आसमां वालो, मैं इक चिड़िया की आँखों में, उड़ाने भूल आया हूँ."

____________________


  "हिम्मत ए रौशनी बढ़ जाती है, हम चिरागों की इन हवाओं से, कोई तो जा के बता दे उस को, चैन बढता है बद्दुआओं से."

____________________


"अजब है कायदा दुनिया ए इश्क का मौला फूल मुरझाये तब उस पर निखार आता है अजीब बात है तबियत ख़राब है जब से मुझ को तुम पे कुछ ज्यादा प्यार आता है. "

___________________


"तुम्हारा ख़्वाब जैसे ग़म को अपनाने से डरता है हमारी आखँ का आँसूं , ख़ुशी पाने से डरता है अज़ब है लज़्ज़ते ग़म भी, जो मेरा दिल अभी कल तक़ तेरे जाने से डरता था वो अब आने से डरता है. "

______________________


kumar vishwas ki kavita

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास


एक पहाडे सा मेरी उँगलियों पे ठहरा है तेरी चुप्पी का सबब क्या है? इसे हल कर दे ये फ़क़त लफ्ज़ हैं तो रोक दे रस्ता इन का और अगर सच है तो फिर बात मुकम्मल कर दे.

_____________________


"बस्ती – बस्ती घोर उदासी, पर्वत – पर्वत सुनापन. मन हीरा बेमोल लुट गया, घिस -घिस रीता मन चंदन. इस धरती से उस अम्बर तक, दो ही चीज़ गजब की है. एक तो तेरा भोलापन है, एक मेरा दीवानापन."

____________________


समंदर पीर का अन्दर है, लेकिन रो नहीं सकता यह आंसू प्यार का मोती है, इसको खो नहीं सकता. मेरी चाहत को दुल्हन तू, बना लेना मगर सुन ले. जो मेरा हो नहीं पाया, वो तेरा हो नहीं सकता."

____________________


स्वयं से दूर हो तुम भी, स्वयं से दूर है हम भी बहुत मशहुर हो तुम भी, बहुत मशहुर है हम भी बड़े मगरूर हो तुम भी, बड़े मगरूर है हम भी अत: मजबुर हो तुम भी, अत : मजबुर है हम भी."

______________________


हमारे शेर सुनकर भी जो खामोश इतना है, खुदा जाने गुरुर ए हुस्न में मदहोश कितना है. किसी प्याले से पूछा है सुराही ने सबब मय का, जो खुद बेहोश हो वो क्या बताये होश कितना है. "

_______________________


dr kumar vishwas

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास


"ना पाने की खुशी है कुछ ना खोने का ही कुछ गम है. ये दौलत और शोहरत सिर्फ, कुछ ज़ख्मों का मरहम है. अजब सी कशमकश है, रोज़ जीने, रोज़ मरने में. मुक्कमल ज़िन्दगी तो है, मगर पूरी से कुछ कम है. "

_____________________


इस उड़ान पर अब शर्मिंदा में भी हूँ और तू भी है. आसमान से गिरा परिंदा, में भी हूँ और तू भी है. छुट गयी रस्ते में, जीने मरने की सारी कसमे. अपने-अपने हाल में जिंदा, में भी हूँ और तू भी है."

___________________


तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है, समझता हूँ. तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है, समझता हूँ. तुम्हें मैं भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नहीं लेकिन. तुम्हीं को भूलना सबसे जरूरी है, समझता हूँ. "

___________________


फ़लक पे भोर की दुल्हन यूँ सज के आई है, ये दिन उगा है या सूरज के घर सगाई है, अभी भी आते हैं आँसू मेरी कहानी में, कलम में शुक्र-ए- खुदा है कि रौशनाई है."

____________________


क़लम को खून में खुद के डुबोता हूँ तो हंगामा, गिरेबां अपना आँसू में भिगोता हूँ तो हंगामा. नहीं मुझ पर भी जो खुद की ख़बर वो है ज़माने पर, मैं हँसता हूँ तो हंगामा, मैं रोता हूँ तो हंगामा.

________________________

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास

kumar vishwas twitter

Dr. Kumar Vishwas ji ka twitter account hai :- @DrKumarVishwas

_________________________


kavita kumar vishwas

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास


भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हंगामा हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का मैं किस्से को हकीकत में बदल बैठा तो हंगामा

_____________________


"वो जिसका तीर चुपके से जिगर के पार होता है वो कोई गैर क्या अपना ही रिश्तेदार होता है किसी से अपने दिल की बात तू कहना ना भूले से यहाँ ख़त भी थोड़ी देर में अखबार होता है."

____________________


कोई पत्थर की मूरत है, किसी पत्थर में मूरत है लो हमने देख ली दुनिया, जो इतनी खुबसूरत है जमाना अपनी समझे पर, मुझे अपनी खबर यह है तुझे मेरी जरुरत है, मुझे तेरी जरुरत है

_______________________


हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो जो लहरों में तो डूबे हैं, मगर संग बह नहीं सकते." 

_______________________


kumar vishwas wife

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास

उसी की तरहा मुझे सारा ज़माना चाहे वो मेरा होने से ज्यादा मुझे पाना चाहे मेरी पलकों से फिसल जाता है चेहरा तेरा ये मुसाफिर तो कोई ठिकाना चाहे. "

_________________________


बदलने को तो इन आखोँ के मंज़र कम नहीं बदले, तुम्हारी याद के मौसम हमारे ग़म नहीं बदले, तुम अगले जन्म में हम से मिलोगी तब तो मानोगी, ज़माने और सदी की इस बदल में हम नहीं बदले

____________________


जब आता है जीवन में खयालातों का हंगामा

हास्य बातो या जज़्बातो मुलाकातों का हंगामा

जवानी के क़यामत दौर में ये सोचते है सब

ये हंगामे की राते है या है रातो का हंगामा

____________________


kumar vishwas kavi sammelan

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास

हर एक नदिया के होंठों पे समंदर का तराना है,

यहाँ फरहाद के आगे सदा कोई बहाना है !

वही बातें पुरानी थीं, वही किस्सा पुराना है,

तुम्हारे और मेरे बिच में फिर से जमाना है…!!

_______________________


मेहफिल-महफ़िल मुस्काना तो पड़ता है,

खुद ही खुद को समझाना तो पड़ता है

उनकी आँखों से होकर दिल जाना.

रस्ते में ये मैखाना तो पड़ता है..

_______________________


गाँव-गाँव गाता फिरता हूँ, खुद में मगर बिन गाय हूँ,

तुमने बाँध लिया होता तो खुद में सिमट गया होता मैं,

तुमने छोड़ दिया है तो कितनी दूर निकल आया हूँ मैं…!!

कट न पायी किसी से चाल मेरी, लोग देने लगे मिसाल मेरी…!

मेरे जुम्लूं से काम लेते हैं वो, बंद है जिनसे बोलचाल मेरी…!!

____________________


कुमार विश्वास की कविता

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास


आँखें की छत पे टहलते रहे काले साये,

कोई पहले में उजाले भरने नहीं आया…!

कितनी दिवाली गयी, कितने दशहरे बीते,

इन मुंडेरों पर कोई दीप न धरने आया…!

_____________________


हमें बेहोश कर साकी , पिला भी कुछ नहीं हमको

कर्म भी कुछ नहीं हमको , सिला भी कुछ नहीं हमको

मोहब्बत ने दे दिआ है सब , मोहब्बत ने ले लिया है सब

मिला कुछ भी नहीं हमको , गिला भी कुछ नहीं हमको !!

_________________________


कितनी दुनिया है मुझे ज़िन्दगी देने वाली

और एक ख्वाब है तेरा की जो मर जाता है

खुद को तरतीब से जोड़ूँ तो कहा से जोड़ूँ

मेरी मिट्टी में जो तू है की बिखर जाता है

____________________________


कलम को खून में खुद के डुबोता हूँ तो हंगामा

गिरेबां अपना आंसू में भिगोता हूँ तो हंगामा

नही मुझ पर भी जो खुद की खबर वो है जमाने पर

मैं हंसता हूँ तो हंगामा, मैं रोता हूँ तो हंगामा.

__________________________


उम्मीदों का फटा पैरहन,

रोज़-रोज़ सिलना पड़ता है,

तुम से मिलने की कोशिश में,

किस-किस से मिलना पड़ता है

___________________________


कुमार विश्वास की कविताएं

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास


चंद चेहरे लगेंगे अपने से ,

खुद को पर बेक़रार मत करना ,

आख़िरश दिल्लगी लगी दिल पर?

हम न कहते थे प्यार मत करना…!!

___________________________


वो जो खुद में से कम निकलतें हैं

उनके ज़हनों में बम निकलतें हैं

आप में कौन-कौन रहता है

हम में तो सिर्फ हम निकलते हैं।

___________________________


हमने दुःख के महासिंधु से सुख का मोती बीना है

और उदासी के पंजों से हँसने का सुख छीना है

मान और सम्मान हमें ये याद दिलाते है पल पल

भीतर भीतर मरना है पर बाहर बाहर जीना है।

_________________________


स्वंय से दूर हो तुम भी स्वंय से दूर है हम भी

बहुत मशहूर हो तुम भी बहुत मशहूर है हम भी

बड़े मगरूर हो तुम भी बड़े मगरूर है हम भी

अतः मजबूर हो तुम भी अतः मजबूर है हम भी

_________________________


कुमार विश्वास शायरी हिंदी

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास


ये दिल बर्बाद करके सो में क्यों आबाद रहते हो

कोई कल कह रहा था तुम अल्लाहाबाद रहते हो

ये कैसी शोहरतें मुझको अता कर दी मेरे मौला

मैं सभ कुछ भूल जाता हूँ मगर तुम याद रहते हो !!

__________________________


सदा तो धूप के हाथों में ही परचम नहीं होता

खुशी के घर में भी बोलों कभी क्या गम नहीं होता

फ़क़त इक आदमी के वास्तें जग छोड़ने वालो

फ़क़त उस आदमी से ये ज़माना कम नहीं होता।

___________________________


फिर मेरी याद आ रही होगी

फिर वो दीपक बुझा रही होगी

फिर मिरे फेसबुक पे आ कर वो ख़ुद को बैनर बना रही होगी

अपने बेटे का चूम कर माथा मुझ को टीका लगा रही होगी

फिर उसी ने उसे छुआ होगा

फिर उसी से निभा रही होगी जिस्म चादर सा बिछ गया होगा

रूह सिलवट हटा रही होगी

फिर से इक रात कट गई होगी

फिर से इक रात आ रही होगी||

____________________________


सब अपने दिल के राजा है, सबकी कोई रानी है

भले प्रकाशित हो न हो पर सबकी कोई कहानी है

बहुत सरल है किसने कितना दर्द सहा

जिसकी जितनी आँख हँसे है, उतनी पीर पुराणी है

__________________

कुमार विश्वास शायरी हिंदी

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास

हिम्मत ऐ दुआ बढ़ जाती है

हम चिरागों की इन हवाओ से

कोई तो जाके बता दे उसको

दर्द बढ़ता है अब दुआओं से

_______________________


घर भर चाहे छोड़े

सूरज भी मुँह मोड़े

विदुर रहे मौन, छिने राज्य, स्वर्णरथ, घोड़े

माँ का बस प्यार, सार गीता का साथ रहे

पंचतत्व सौ पर है भारी, बतलाना है

जीवन का राजसूय यज्ञ फिर कराना है

पतझर का मतलब है, फिर बसंत आना है

________________________


नज़र में शोखिया लब पर मुहब्बत का तराना है

मेरी उम्मीद की जद़ में अभी सारा जमाना है

कई जीते है दिल के देश पर मालूम है मुझकों

सिकन्दर हूं मुझे इक रोज खाली हाथ जाना है।

__________________________


मैं अपने गीतों और ग़ज़लों से उसे पेगाम करता हु

उसकी दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूँ

हवा का काम है चलना, दिए का काम है जलना

वो अपना काम करती है, में अपना काम करता हूँ

_____________________


डॉ कुमार विश्वास

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास

राजवंश रूठे तो

राजमुकुट टूटे तो

सीतापति-राघव से राजमहल छूटे तो

आशा मत हार, पार सागर के एक बार

पत्थर में प्राण फूँक, सेतु फिर बनाना है

पतझर का मतलब है फिर बसंत आना है

_______________________


मेरा जो भी तर्जुबा है, तुम्हे बतला रहा हूँ मैं

कोई लब छु गया था तब, की अब तक गा रहा हूँ मैं

बिछुड़ के तुम से अब कैसे, जिया जाये बिना तडपे

जो मैं खुद ही नहीं समझा, वही समझा रहा हु मैं

______________________


मोहब्बत एक अहसासों की, पावन सी कहानी है,

कभी कबिरा दीवाना था, कभी मीरा दीवानी है,

यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं,

जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है।

_______________________


कुमार विश्वास की प्रेमिका का नाम

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास


भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हंगामा

हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा

अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्त का

मैं किस्से को हकीकत में बदल बैठा तो हंगामा

_____________________


कोई खामोश है इतना, बहाने भूल आया हूँ

किसी की इक तरनुम में, तराने भूल आया हूँ

मेरी अब राह मत तकना कभी ए आसमां वालो

मैं इक चिड़िया की आँखों में, उड़ाने भूल आया हूँ

__________________________


गिरेबान चेक करना क्या है सीना और मुश्किल है,

हर एक पल मुस्कुराकर अश्क पीना और मुश्किल है,

हमारी बदनसीबी ने हमें बस इतना सिखाया है,

किसी के इश्क़ में मरने से जीना और मुश्किल है.

_______________________


कुमार विश्वास कविता

121+ kumar vishwas shayari | kumar vishwas poetry | kumar vishwas poems | कुमार विश्वास


उन की ख़ैर-ओ-ख़बर नहीं मिलती

हम को ही ख़ास कर नहीं मिलती

शाएरी को नज़र नहीं मिलती

मुझ को तू ही अगर नहीं मिलती

रूह में दिल में जिस्म में दुनिया ढूँढता हूँ

मगर नहीं मिलती

लोग कहते हैं रूह बिकती है

मैं जिधर हूँ उधर नहीं मिलती|

___________________________


तुम्ही पे मरता है ये दिल अदावत क्यों नहीं करता

कई जन्मो से बंदी है बगावत क्यों नहीं करता..

कभी तुमसे थी जो वो ही शिकायत हे ज़माने से

मेरी तारीफ़ करता है मोहब्बत क्यों नहीं करता..

_____________________


मिले हर जख्म को मुस्कान को सीना नहीं आया

अमरता चाहते थे पर ज़हर पीना नहीं आया

तुम्हारी और मेरी दस्ता में फर्क इतना है

मुझे मरना नहीं आया तुम्हे जीना नहीं आया

_________________________


मेरा अपना तजुर्बा है तुम्हे बतला रहा हूँ मैं

कोई लब छू गया था तब के अब तक गा रहा हु मैं

बिछुड़ के तुम से अब कैसे जिया जाए बिना तड़पे

जो में खुद हे नहीं समझा वही समझा रहा हु मैं.

_______________________


कुमार विश्वास की गजलें


सब अपने दिल के राजा है, सबकी कोई रानी है

भले प्रकाशित हो न हो पर सबकी कोई कहानी है

बहुत सरल है किसने कितना दर्द सहा

जिसकी जितनी आँख हँसे है, उतनी पीर पुराणी है

_______________________


फिर मेरी याद आ रही होगी

फिर वो दीपक बुझा रही होगी

फिर मिरे फेसबुक पे आ कर वो ख़ुद को बैनर बना रही होगी

अपने बेटे का चूम कर माथा मुझ को टीका लगा रही होगी

फिर उसी ने उसे छुआ होगा

फिर उसी से निभा रही होगी जिस्म चादर सा बिछ गया होगा

रूह सिलवट हटा रही होगी

फिर से इक रात कट गई होगी

फिर से इक रात आ रही होगी||

____________________


पनाहों में जो आया हो तो उस पर वार क्या करना

जो दिल हारा हुआ हो उस पे फिर अधिकार क्या करना

मुहब्बत का मजा तो डूबने की कशमकश में है

हो ग़र मालूम गहराई तो दरिया पार क्या करना।

_______________________


दोस्ती पर कविता कुमार विश्वास


सदा तो धूप के हाथों में ही परचम नहीं होता

खुशी के घर में भी बोलों कभी क्या गम नहीं होता

फ़क़त इक आदमी के वास्तें जग छोड़ने वालो

फ़क़त उस आदमी से ये ज़माना कम नहीं होता।

_________________________


स्वंय से दूर हो तुम भी स्वंय से दूर है हम भी

बहुत मशहूर हो तुम भी बहुत मशहूर है हम भी

बड़े मगरूर हो तुम भी बड़े मगरूर है हम भी

अतः मजबूर हो तुम भी अतः मजबूर है हम भी

___________________________


नज़र में शोखिया लब पर मुहब्बत का तराना है

मेरी उम्मीद की जद़ में अभी सारा जमाना है

कई जीते है दिल के देश पर मालूम है मुझकों

सिकन्दर हूं मुझे इक रोज खाली हाथ जाना है।

_______________________


कोई मंजिल नहीं जंचती, सफर अच्छा नहीं लगता

अगर घर लौट भी आऊ तो घर अच्छा नहीं लगता

करूं कुछ भी मैं अब दुनिया को सब अच्छा ही लगता है

मुझे कुछ भी तुम्हारे बिन मगर अच्छा नहीं लगता।

_____________________


पनाहों में जो आया हो तो उस पर वार क्या करना

जो दिल हारा हुआ हो उस पे फिर अधिकार क्या करना

मुहब्बत का मजा तो डूबने की कशमकश में है

हो ग़र मालूम गहराई तो दरिया पार क्या करना।

________________________


तुम्ही पे मरता है ये दिल अदावत क्यों नहीं करता

कई जन्मो से बंदी है बगावत क्यों नहीं करता..

कभी तुमसे थी जो वो ही शिकायत हे ज़माने से

मेरी तारीफ़ करता है मोहब्बत क्यों नहीं करता..

________________


मिले हर जख्म को मुस्कान को सीना नहीं आया

अमरता चाहते थे पर ज़हर पीना नहीं आया

तुम्हारी और मेरी दस्ता में फर्क इतना है

मुझे मरना नहीं आया तुम्हे जीना नहीं आया

____________________


कुमार विश्वास शायरी


मेरा अपना तजुर्बा है तुम्हे बतला रहा हूँ मैं

कोई लब छू गया था तब के अब तक गा रहा हु मैं

बिछुड़ के तुम से अब कैसे जिया जाए बिना तड़पे

जो में खुद हे नहीं समझा वही समझा रहा हु मैं..

___________________


मै तेरा ख्वाब जी लून पर लाचारी है

मेरा गुरूर मेरी ख्वाहिसों पे भरी है

सुबह के सुर्ख उजालों से तेरी मांग से

मेरे सामने तो ये श्याह रात सारी है

______________________


सदा तो धूप के हाथों में ही परचम नहीं होता

खुशी के घर में भी बोलों कभी क्या गम नहीं होता

फ़क़त इक आदमी के वास्तें जग छोड़ने वालो

फ़क़त उस आदमी से ये ज़माना कम नहीं होता।

____________________


घर से निकला हूँ तो निकला है घर भी साथ मेरे

देखना ये है कि मंज़िल पे कौन पहुँचेगा

मेरी कश्ती में भँवर बाँध के दुनिया ख़ुश है

दुनिया देखेगी कि साहिल पे कौन पहुँचेगा।

___________________


हो के क़दमों पे निछावर फूल ने बुत से कहा

ख़ाक में मिल कर भी मैं ख़ुशबू बचा ले जाऊँगा

पगली सी एक लड़की से शहर ये ख़फ़ा है

वो चाहती है पलकों पे आसमान रखना

केवल फ़क़ीरों को है ये कामयाबी हासिल

मस्ती से जीना और ख़ुश सारा जहान रखना


__________________


ऋषि कश्यप की तपस्या ने तपाया है तुझे ऋषि अगस्त्य ने हमभार बनाया है तुझे कवि ललदत् ने राबिया ने भी गाया है तुझे बाबा बर्फ़ानी ने दरबार बनाया है तुझे।

___________________


एक पहाडे सा मेरी उँगलियों पे ठहरा है तेरी चुप्पी का सबब क्या है? इसे हल कर दे ये फ़क़त लफ्ज़ हैं तो रोक दे रस्ता इन का और अगर सच है तो फिर बात मुकम्मल कर दे।

_____________________

Final Words

Yeh thi kumar vishwas ji ki shayari in Hindi mujhe umeed hai aapko hamari traf se pesh ki gayi Shayari pasnd ayi hogi aapki jankari ke liye bataa de yeh kumar vishwas ji ke bary mein aapko jo v information de gayi hai vo sabi information humne internet se lee hai.

Apna keemti time dene ke liye aapka bhut bhut sukriya....


Post a Comment

0 Comments