Best Friend Shayari In Hindi | Best Friend Shayari In Hindi 2 Line | Funny Friendship Shayari In Hindi | Dosti Shayari In Hindi | Broken Friendship Shayari In Hindi

Dosti एक वह Rishta है, जो बाकी सब रिश्तो से अलग है। वह इसलिए, क्योकि हम चाहे बाकी dunia से लाख बाते छुपायें लेकिन अपने dosto से एक भी बात छुपाते नही है। Dosti का रिश्ता कोई blood का रिश्ता नहीं होता हैं. यह एक दुसरे पर अटूट विश्वास पियार का रिश्ता होता हैं. यह एक ऐसा लगाव हैं dost वह insan होता है जो हमारे सभी Raj जानता है, कहते है कि Bhagwan हर एक Rishta ऊपर से ही बना कर भेजता है, लेकिन Dosti एक ऐसा Rishta है जो कि हम नीचे धरती पर आने के बाद बनाते है। जो बाकि के सभी रिश्तों पर भारी परता हैं. हमलोग कुछ बात जो अपने सगे सम्बन्धियों pariwar के लोगों से भी share नहीं कर पाते हैं. वह एक good और true friend को आसानी से अपने dil की बात कह पाते हैं. इस रिश्ते में स्वार्थ की कोई जगह नहीं होती हैं हम सब की zindagi में बहुत से dost बनते है लेकिन sacha dost वह है जो हँसते हुए चेहरे के पीछे के Dard को भी समझ ले,dosti तो किसी से भी हो सकता है friends चाहे वो boy हो या girl क्योंकि dosti तो की नहीं जाती dosti हो जाती है। आज के समय एक अच्छे और sache dost का मिलना बहुत ही मुश्किल हैं तो इस प्यारे रिश्ते के लिए कुछ प्यारी प्यारी best friend shayari in hindi 2 Line आपके लिए लाये है.

Best Friend Shayari In Hindi 2 Line
Best friend shayari

Best Friend Shayari In Hindi 2 Line

तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे, तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,  कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे!❤️👬👫❤️

****

हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे,
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे,
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो,
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे।

****

अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है। 👫👬❤️

****

तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खासभी है!

****

दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,

हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,

और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं।

****

ना गाड़ी ना बुलेट ना ही रखे हथियार

एक है सीने में जिगरा 😎और दुसरे जिगरी यार 👬

****
Best Friend Shayari In Hindi 2 Line
Best friends shayari

best friend shayari in hindi

तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख,
मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना.......!!!
****
वो शख्स फिर से मुझे तोड़ गया आज,
जिसे कभी हम पूरी दुनिया कहा करते थे…..!!!
****
बूंदों से बना हुआ छोटा सा समंदर,
लहरों से भीगती छोटी सी बस्ती,
चलो ढूंढ़े बारिश में दोस्ती की यादें,
हाथ में लेकर एक कागज़ की कश्ती
****

रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,

सितारों की जरूरत आसमान को होती है,

आप हमें भूल न जाना,

क्योंकी दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है!

****
जिंदगी दोस्ती शायरी

आपका साथ है तो मुझे क्या कमी है,

आपकी मुस्कान से मिलती मुझे ख़ुशी है,

मुस्कुराते रहना दोस्त इसी तरह हमेशा,

आपकी मुस्कराहट में मेरी जान बसी है।

****
Best Friend Shayari In Hindi 2 Line
Friendship shayari

funny friendship shayari in hindi 
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,

कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,

दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं

पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता।

****
सच्ची दोस्ती शायरी

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,

लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,

लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,

हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।
****
एक रात खुदा ने मेरे दिल से पूछा
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।
****
ये जमाना हर बात का दिन तय करता है,
यारों का जश्न किसी दिन का मोहताज नही।
****
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,

मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,

कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,

होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।

****
सच्ची दोस्ती शायरी DP

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,

दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,

चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,

आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता
****
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।
****
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।
****

ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती
****

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है

तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है

चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये

उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है

****
अनजान दोस्ती शायरी

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,

खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,

जब याद करें आप अपने दोस्तों को,

उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।

****
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी,
साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया।
****
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
ये तो आंखो से बयां होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है।
****
बेशक दोस्त से फासला हो जाए ,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।
****
सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी Love

तू दूर है मुझसे और पास भी है

तेरी कमी का एहसास भी है

दोस्त तो हमारे लाखों है इस जहां में

पर तू प्यारा भी है और ख़ास भी है।

****
Dosti shayari attitude
तुझे भूलने से पहले
मैं खुद को भूल जाऊंगा ,
तू शमशान जाए दोस्त
इससे पहले मैं मर जाऊंगा।
****
broken friendship shayari in hindi
मेरे बिना बोले मेरी बात सुन लेते है ,

ये मेरे दोस्त यूं ही हुनरमंद नहीं कहलाते।

****

दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,

बाते रह जाती है कहानी बनकर,

पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,

कभी मुस्कान तो कभी,

आँखों का पानी बनकर।

****
गहरी दोस्ती शायरी

याद करते हैं हम यारों की दोस्ती

यादों से दिल भर आता है,

कल साथ जिया करते थे मिलकर,

आज मिलने को दिल तरस जाता है!!

****

तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख,

मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना.......!!!

****
Dosti shayari in hindi

ना कोई Ex है, ना कोई Next है,
ज़िन्दगी जीता हूं शान से
क्योंकि मेरे लिए तो मेरे दोस्त ही बेस्ट है।
****
दोस्त ने दोस्त को, दोस्त के लिए रुला दिया,

क्या हुआ जो किसी के लिए उसने हूमें भुला दिया,

हम तो वैसे भी अकेले थे अच्छा हुआ जो उसने हमे एहसास तो दिला दिया.....!!!

****
मजबूत दोस्ती शायरी

खुद ही रोये और रोकर चुप हो गऐ,
बस यही सोच कर कि आज कोई अपना होता तो रोने नही देता.....!!!

****

Aapko hamare tarf se pesh ki gayi best friend shayari in hindi kaisi lagi hamme comment krke zrur batana. Aisi hi aur shayari ke liye hamari site shayaripunjabi.com Par zrur aate rehe...

Thanks for Reading this Article

Post a Comment

0 Comments