Jay Shree Ram Shayari Status - जय श्री राम शायरी स्टेटस

हिन्दू धर्म में कई देवी देवता है जिनमें से एक है भगवान श्री रामभगवान श्री राम के भक्त देश और विदेश में मौजूद है। ऐसी मान्यता है की भगवान श्री राम विष्णु जी के अवतार और उनकी पूजा अर्चना देशभर में की जाती है। हिन्दू धर्म में भगवान श्री राम का एक खास महत्व है उसने जुड़ी एक पौराणिक कथा भी मौजूद है। जिसके बारे में आप सभी को पता होगा। भगवान् राम जिनको दशरथ नंदन, कौशल्या नंदन , श्री रामचंद्र और राम नाम से जाना जाता है और पूजा भी जाता है।

भगवान राम सतयुग के अवतार है। भगवान विष्णु ने रावण नामक राक्षस को मारने के लिए सतयुग में अवतार लिया था। भगवान राम विष्णु के सातवे अवतार माने जाते है। राम जी का जीवन बहुत ही प्रेरणा दायक है। रामायण में आपको उनके जीवन से बहुत प्रेरणा मिलेगी। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से भी जाने जाते है। भगवान ने अपने पुरे जीवन में सभी मर्यादाओं का पालन किया है। पिता के दिए वचन के लिए उन्होंने 14 वर्षो का वनवास भी काटा था। अपनी पत्नी के हरन के पश्चात भी अपने धैर्य को धारण करते हुए रावण को युद्ध ना करने और माता सीता को वापस लौटने का सुझाव भी दिया। रावण श्री राम जी के हांथो मोक्ष की कामना करते हुए युद्ध में वीर गति को प्राप्त हुआ। रावण के साथ युद्ध में भगवान श्री राम जी की विजय हुई यह विजय असत्य पर सत्य की विजय थी इसी विजय की ख़ुशी में सभी दिशाओं में जय श्री राम के नारे का उद्घोष हुआ था जो आज भी जारी है। भगवान राम को रावण की लंका का लोभ नहीं था इसी लिए रावण के भाई विभीषण को उनका राज्य पाठ सौप वो अयोध्या नगरी वापस आ बसे। भगवान राम का जीवन सच में प्रेरणा दायक है और नमन है अयोध्या नगरी को जहाँ उनका जन्म हुआ। समय के साथ भगवान की अयोध्या नगरी पे मुगलो की नज़र पड़ी उन्हें जब बाबर भारत आया कला, कौशल का ज्ञान ना होने के कारण और इस्लाम के प्रसार के जूनून में बाबर कभी अयोध्या नगरी की महानता समझ ही नहीं पाया और भगवान श्री राम का मंदिर तोड़ वह बाबरी मस्जिद का निर्माण उसके काल में करवाया गया। मुगलो के लिए यह आसान ना था इस मदिर को तोड़ने के लिए दशकों तक संघर्ष चला अखाड़ों के साधु संतो ने बहुत संघर्ष किया और अपना लहू भी बहाया वो चिमटे और त्रिशूलों से मुगलो से लड़ते रहे। भगवान श्री राम के भक्तों के लिए हम जय श्री राम मैसेज, कोट्स, स्टेटस, शायरी, एसएमएस, इमेज शेयर कर रहे है। जिन्हे आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते है।


Jay Shri Ram Shayari Status


दास रहूँगा श्री राम का, भगवत गीता मेरी माता है ,

श्री राम नाम जप करु , श्री राम ही भाग्य विधाता है।।

जय श्री राम

_____

Jay Shree Ram Shayari Status - जय श्री राम शायरी स्टेटस
Jay Shree Ram
_____


हुंकार भरे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा,

काँपे धरती काँपे अम्बर, जब गूंजे जय श्री राम का नारा ।।

जय श्री राम

_____________


प्रेम मय हो हृदय उसका, श्री राम बसे जिसके मन में,

भव सागर वो पार करे, जो अनुसरण करे राम का जीवन में।।

जय श्री राम

________________


Jay shree ram Shayari In Hindi


अमंगल को मंगल कर दे , मेरे श्री राम ऐसे दयालु है ,

एक बार उनको पुकार तो सही , वो बहुत कृपालु है।।

जय श्री राम

_______________


हम मर्यादित पुरुषोत्तम के अनुयायी है , मर्यादा से जीवन के सारे काम करेंगे ,

नाम भी लेंगे माथे पर तिलक भी धरेंगे, और सबसे सर उठाकर राम राम करेंगे।।

जय श्री राम

__________________


श्रद्धा, बलिदान, भाव और बंधन इनका आदर राम भक्त कर पाते है ,

वरना आजकल के पढ़े लिखे राम राम बोलने में शरमाते है।।

जय श्री राम

_______________


श्री राम जिनका नाम, अयोध्या नगरी जिनका धाम है,

मेरे आराध्य रघुनंदन है वो, उनको मेरा सादर प्रणाम है।।

जय श्री राम

_____________________


Jay Shri Ram 🙏 Jay Shree Ram

Jay Shree Ram Shayari Status - जय श्री राम शायरी स्टेटस
Jay shri ram

जय श्री राम राम से,देश सारा गूंज रहा है, जय श्री राम नाम के जयकारो से।।

जय श्री राम

_________________


मन राम का मंदिर हैं, यहाँ उसे विराजे रखना,

पाप का कोई भाग नहीं होगा, बस राम को थामे रखना।

जय श्री राम

______________

jay shri ram good morning

Jay Shree Ram Shayari Status - जय श्री राम शायरी स्टेटस


जंगल मे छाती चोडी करके शेर चला करते हैं,

ओर हिन्दूस्तान में छाती चोडी करके रामभक्त चला करते हैं ।

जय श्री राम जय श्री राम

________________


मोर की खूबसूरती पंख से होती हैं, उसी तरह,

हमारी खूबसूरती श्रीराम के भगवा रंग से होती हैं।

जय श्री राम

__________________


गरज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा,

हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा,

जय श्रीरामचंद्र की जय…

___________________


वीरों की दहाड़ होगी हिन्दुओं की ललकार होगी,

आ रहा है वक्त जब फिर हिन्दुओं की भरमार होगी !!!

जय श्रीराम

__________________


ज़िन्दगी की सलवटों को एक ओर मौका देंगे सुलझ जाने का,

आ गया हैं वक़्त जय सिया राम गुनगुनाने का।

जय श्रीराम

__________________


jay shri ram hindi

Jay Shree Ram Shayari Status - जय श्री राम शायरी स्टेटस


रामायण का पाठ ज़िन्दगी को आसान बनाता हैं,

हर पल कुछ नया करने का पाठ पढ़ाता हैं।

जय सियाराम

__________________


अयोध्या के वासी राम,

रघुकुल के कहलाए राम,

पुरुषों में है उत्तम राम, सदा जपो हरे राम का नाम

____________________


राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले!

खुल जाते हैं भाग,

कोई पुकार के देख ले! जय श्री राम

______________________


jay shri ram status

Jay Shree Ram Shayari Status - जय श्री राम शायरी स्टेटस


जिनके मन में श्री राम है,

भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,

उसके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,

संसार में उसका कल्याण है.

__________________


हाथ में तलवार हैं, वाणी की भी धार हैं,

फिर भी रहते शांत हैं, क्योंकि श्रीराम के संस्कार हैं।

________________


वैसे तो हम जानी मानी हस्ती नही हैं ना ही बङे इंसान हैं,

लेकिन जब भी रास्ते से गुजरते है,

तो दुश्मन के मुँह से भी निकल जाता है,

वो जा रहे श्रीराम के दीवाने !

जय श्री राम….!!

___________________


काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ

श्री राम तेरी याद में

तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में !

!!…..जय श्री राम….!!

________________


Jai Shri Ram 2 line Status

Jay Shree Ram Shayari Status - जय श्री राम शायरी स्टेटस


कोई अपने आप को बादशाह समझता है तो कोई एक्का ,

अरे जाके बोल दो उस बादशाह और एक्के से रामभक्त की एंट्री हो गई है,

बोलो जय राम..!!

___________________


चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,

सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से

__________________


प्रेम गीत गए राम नाम का,

लाल रंग है तन में,

क्या धन क्या मोह उसके लिये,

श्रीराम बसे जिसके मन में…

Jai Shree Ram

_________________


Shri Ram Shayari

Jay Shree Ram Shayari Status - जय श्री राम शायरी स्टेटस


मंगल भवन अमंगल हारी,

धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,

राम, सिया राम, सिया राम जय जय राम

___________________


राम जी की ज्योति से नूर मील है,

सबके दिलो को शूरुर मिल्ता है,

जो भी जाम है राम जी के द्वार,

कुछ ना कुछ जरुर मिल गया है.

“ जय श्री राम ”

__________________


श्रीराम का वंशज हूँ मैं, गीता ही मेरी गाथा हैं,

छाती ठोक के कहता हूँ, भारत ही मेरी माता हैं

____________________


अयोध्या के वासी राम, रघुकुल के कहलाये राम,

पुरुषों में हैं उत्तम राम, सदा जपों हरी राम का नाम

_________________


कतरा कतरा चाहे बह जाये लहू बदन का,

कर्ज उतर दूंगा ये वादा आज मैं कर आया

हँसते – हँसते खेल जाऊंगा प्राण रणभूमि में,

ये केसरिया वस्त्र मैं आज धारण कर आया

___________________


Jai Shree Ram Shayari in Hindi


कोई अपने आप को बादशाह

समझता है… तो कोई एक्का

अरे जाके बोलदो उस बादशाह और एक्के से

रामभक्त की एंट्री हो गई है

बोलो जय श्री राम

______________

jay shri ram photos

Jay Shree Ram Shayari Status - जय श्री राम शायरी स्टेटस

Jay Shree Ram Shayari Status - जय श्री राम शायरी स्टेटस

Jay Shree Ram Shayari Status - जय श्री राम शायरी स्टेटस

Jay Shree Ram Shayari Status - जय श्री राम शायरी स्टेटस

Jay Shree Ram Shayari Status - जय श्री राम शायरी स्टेटस

Jay Shree Ram Shayari Status - जय श्री राम शायरी स्टेटस

Jay Shree Ram Shayari Status - जय श्री राम शायरी स्टेटस

Jay Shree Ram Shayari Status - जय श्री राम शायरी स्टेटस

sita ram sita ram kahiye lyrics


सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये

सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

मुख में हो राम नाम, राम सेवा हाथ में

मुख में हो राम नाम, राम सेवा हाथ में

नहीं तू अकेला प्यारे राम तेरे साथ मे

विधि का विधान जान...

विधि का विधान जान, हानि-लाभ सहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

(सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये)

(जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये)

किया अभिमान तो फिर मान नहीं पाएगा

किया अभिमान तो फिर मान नहीं पाएगा

होगा प्यारे वही जो श्री राम जी को भाएगा

फल, आशा त्याग सुभ काम करते रहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

(सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये)

(जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये)

जीवन की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के

जीवन की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के

महलों मे राखे चाहे झोंपड़ी में वास दे

धन्यवाद निर्विवाद...

धन्यवाद निर्विवाद राम-राम कहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

(सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये)

(जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये)

आशा एक राम जी से दूजी आशा छोड़ दो

आशा एक राम जी से दूजी आशा छोड़ दे

नाता एक राम जी से दूजा नाता तोड़ दे

साधु संग राम रंग, अंग-अंग रंगिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

___________________


jay shri ram


राम राम राम जय श्री राम

बार-बार याद आते है राम,

सुकून मिलता जब बोलूं राम।।

जितने बार लिखूं राम का नाम,

मज़ा आता है लिखने में राम,

राम राम राम जय श्री राम,

जय जय जय प्रभु श्री राम।

भक्ति है तेरे नाम की राम,

शक्ति है तेरे नाम में राम।

करता जो कोई राम का ध्यान,

बनता है वह अच्छा इन्सान।

स्थापित करता है वह कीर्तिमान,

बन जाता है वह जग में महान।

राम राम राम जय श्री राम,

जय जय जय प्रभु श्री राम।

प्यारे है राम भक्त हनुमत वीर,

परम सेवक राम के महावीर।

दुष्टों की करें जो छाती चीर,

कोई कैसे लगाए भक्तों पर तीर।

राम राम राम जय श्री राम,

जय जय जय प्रभु श्री राम।

हमें नहीं स्वयं पर अभिमान,

कृपा है सब तेरी सिंधु निधान।

भक्ति में जो श्री राम की लीन,

नहीं होता वह किसी के अधीन।

राम राम राम जय श्री राम,

जय जय जय प्रभु श्री राम।

कण-कण में है तू ही राम,

क्षण-क्षण में तू साथ है राम।

हर काम में तेरा हाथ,

हर काज में तेरा हाथ।

राम राम राम जय श्री राम,

जय जय जय प्रभु श्री राम।

नस-नस में वसते श्री राम,

खून की बूंद-बूंद में वसते राम।

थल-चर नीर समीर में है राम,

आकाश पाताल में व्याप्त है राम।

राम राम राम जय श्री राम,

जय जय जय प्रभु श्री राम।

राम शरण

_____________________


धर्म केवल मिलकर रहना और प्रेम से जीवन जीना सिखाता है। सभी को अपने धर्म का पालन न्याय व्यवस्था के अनुसार करने और मानने की छूट भारत का संविधान देता है। हिन्दू मुस्लिम सिख और ईसाई और इनके जैसे और भी धर्म विशेष के लोग बहुत ही प्यार से भारत में रह रहे है।

इस पोस्ट में आप Jai Shree Ram Image, Jai Shree Ram Photo और Jai Shri Ram Wallpaper डाउनलोड कर सकते है। हमें आशा है आपको ये Shri Ram Shayari in Hindi पसंद आये होंगे। आप अपना प्यार ऐसे ही बनाएं रखे बोलो जय श्री राम

Post a Comment

0 Comments